ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग (Rishikesh River Rafting in Hindi)


ऋषिकेश हिमालय की तलहटी में बसा गंगा नदी के किनारे एक खूबसूरत शहर है ऋषिकेश एक धार्मिक शहर होने के साथी इसे विश्व की योग राजधानी के नाम से भी जाना जाता है वैसे तो यहां पर बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटीज होती हैं जैसे बंजी जंपिंग ट्रैकिंग कैंपिंग लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय है गंगा रिवर राफ्टिंग जिसे व्हाइट वॉटर राफ्टिंग भी कहते हैं यहां पर राफ्टिंग का आनंद लेने के लिए सिर्फ देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग आते हैं

भारत में रिवर राफ्टिंग की जगहें – Places of River Rafting in India

जब बात एडवेंचर की आती है तो उसमें सबसे पहला नाम रिवर राफ्टिंग का आता है ठंडे पानी की तेज धारा में जब आप रिवर राफ्टिंग करते हैं तो उस वक्त दुनिया के सारे गम भुला कर उसी में खो जाते हैं वैसे तो भारत में कई जगहों पर रिवर राफ्टिंग होती है जैसे हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी, अरुणाचल में ब्रह्मपुत्र नदी पर, लद्दाख में जास्कर रिवर, महाराष्ट्र में कुंडलिका नदी, सिक्किम में तीस्ता नदी, कर्नाटक के कुर्ग में, और कश्मीर में सिंधु नदी मैं रिवर राफ्टिंग होती है लेकिन इन सबके अलावा भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी की रिवर राफ्टिंग।

ऋषिकेश में व्हाइट वाटर राफ्टिंग – White Water Rafting in Rishikesh

river rafting in rishikesh

ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग नवंबर से लेकर अप्रैल तक कराई जाती है यहां पर बहुत सारी राफ्टिंग कराने वाली एजेंसियां हैं जो व्हाइट वाटर राफ्टिंग कराती हैं यह एजेंसियां राम झूला और लक्ष्मण झूला के पास मिल जाएंगी। यह एजेंसियॉं कई स्‍थानों से अगल – अलग दामों में उपलब्‍ध कराती हैं।

शिवपुरी से लक्ष्मण झूला ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग

शिवपुरी से लक्ष्मण झूला ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग सबसे ज्यादा लोकप्रिय है यह राफ्टिंग 16 किलोमीटर की होती है जिसमें 7 रैपिड होते हैं जिसे पूरा होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है शिवपुरी की रिवर राफ्टिंग बहुत ही रोमांचक होती है क्योंकि इसमें ग्रेड सेकंड और ग्रेड के 3 लेवल के रैपिड होते हैं इसके साथ ही क्लिफ जंपिंग भी कर सकते हैं अगर हम शिवपुर से राफ्टिंग की प्राइस के बात करें तो ₹800 से लेकर के 1200 रुपया तक के दाम देखने को मिल जाते हैं इसके अलावा शिवपुरी कैंपिंग के लिए भी प्रसिद्ध है

ब्रम्हपुरी से लक्ष्मण झूला ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग

ब्रह्मपुरी से लक्ष्मण झूला की रिवर राफ्टिंग ऋषिकेश की सबसे आसान राफ्टिंग है यह राफ्टिंग केवल 9 किलोमीटर की होती है जिसे पूरा करने में करीब 1 घंटे का समय लग जाता है इस ब्रह्मपुरी राफ्टिंग में 3 रैपिड देखने को मिल जाएंगे जो छोटे और आसान होते हैं अगर आप पहली बार रिवर राफ्टिंग कर रहे हैं तो ब्रम्हपुरी आपके लिए ब्रम्हपुरी सबसे अच्छा रहेगा

मरीन ड्राइव से ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग

एडवेंचर के शौकीन लोग ऋषिकेश में मरीन ड्राइव से रिवर राफ्टिंग करना पसंद करते हैं मरीन ड्राइव रिवर राफ्टिंग करीब 27 किलोमीटर की होती है जिसे पूरा करने में करीब 2 से 3 घंटे का समय लग जाता है इस राफ्टिंग में ग्रेड 3 और 4 के रैपिड का आनंद उठा सकते हैं जैसे डबल क्रॉस फायर क्लिफ जंपिंग थ्री ब्लाइंड माइस और रोलर कोस्टर जैसे रैपिड शामिल है मरीन ड्राइव राफ्टिंग की कीमत की बात करें तो 1200 से 1500 रुपया तक पड़ जाता हैI यह राफ्टिंग मरीन ड्राइव से शुरू होती है और ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला राम झूला और त्रिवेणी घाट तक होती है इसके अलावा मरीन ड्राइव में कैंपिंग भी कर सकते हैं

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग करने का सबसे अच्छा समय

ऋषिकेश में अगर रिवर राफ्टिंग करने के सबसे अच्छे समय की बात करें तो मार्च-अप्रैल माई सबसे अच्छा माना जाता है वैसे तो ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग नवंबर से लेकर के लगभग मई तक कराई जाती है लेकिन जून में मानसून आ जाता है जिसके कारण गंगा का पानी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जो रिवर राफ्टिंग के लिए अनुकूल नहीं है इसलिए ज्यादातर जुलाई-अगस्त में रिवर राफ्टिंग बंद रहते हैंI

इन्‍हें भी पढें—-

मुन्‍नार, केरल में घूमने की जगह

स्पीति वैली हिमाचल प्रदेश 

जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्‍थल

rishikesh tourist places photo

ऋषिकेश में घूमने की जगह – Rishikesh in Hindi

ऋषिकेश उत्‍तराखण्‍ड में हिमालय की तलहटी में बसा गंगा नदी के किनारे एक बहुत ही खूबसूरत शहर है। इसे “योग नगरी” और “एडवंचर सिटी” के नाम से भी जाना जाता…

devprayag alaknanda bhagrirathi sangam uttrakhanda photo

देवप्रयाग संगम उत्‍तराखण्‍ड – Devprayag in Hindi

देवप्रयाग उत्‍तराखण्‍ड में टिहरी गढ़वाल जिले का एक बहुत ही खूबसूरत स्‍थान है जहॉं भारत की दो पवित्र नदियों भागीरथी और अलकनंदा का संगम होता है। इन दोनों नदियों के…

haridwar tourist places photo

हरिद्वार में घूमने की जगह – Haridwar Me Ghumne KI Jagah

हरिद्वार भारत के उत्तराखंड राज्य के सबसे खूबसूरत और सबसे पवित्र शहरों में से एक है। हरिद्वार का शाब्दिक अर्थ होता है – ‘भगवान का वास’ अर्थात जहां देवता स्वयं…

Leave a Comment