कलसूबाई शिखर ट्रेक महाराष्ट्र – Kalsubai Peak Trek in Hindi

भारत में बहुत सारे ट्रेकिंग के खूबसूरत स्थान है जिसके ट्रेक के लिए देश-विदेश से लोग जाते हैंI भारत में ज्यादातर ट्रेक के स्थान महान हिमालय और पश्चिमी घाट में स्थित हैंI जब बात पश्चिमी घाट की आती है तो इसमें सबसे पहला नाम आता है महाराष्ट्र काI महाराष्ट्र में सह्याद्री के कई खूबसूरत ट्रेक मौजूद है जिसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय है कलसुबाई शिखर ट्रेकI कलसुबाई महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी है जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5,400 फीट यानी 1646 मीटर हैI महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी होने के कारण इसे एवरेस्ट ऑफ महाराष्ट्र भी कहा जाता हैI

श्री कलसूबाई माता मंदिर – Kalsubai temple history in hindi

कलसूबाई शिखर का नाम कलसू नामक एक लड़की से पड़ाI कहा जाता है कि देवी कलसू यही के पहाड़ों में निवास किया करती थी और आसपास गांव के लोगों की मदद किया करती थींI एक दिन इन पहाड़ों की ओर निकल गई और कभी वापस नहीं आईI उन्हीं की याद में इस शिखर पर देवी कलसुबाई मंदिर का निर्माण किया गयाI प्रत्येक मंगलवार को देवी कलसूबाई की पूजा की जाती है इसके अलावा त्योहारों और नवरात्र में यहां पर मेला भी लगता हैI

कलसूबाई शिखर ट्रेक के लिए कैसे पहुँचें – How to reach kalsubai peak trek in hindi

कलसुबाई शिखर ट्रैक बरी नामक एक गांव से शुरू होता है जिसे कलसुबाई का बेस विलेज भी कहा जाता है इस बेस विलेज से शिखर की दूरी 6.6 किलोमीटर है जिसे पूरा करने में करीब 3 से 4 घंटे लग जाते हैI
बरी गांव मुंबई पुणे और नासिक से आसानी से जाया जा सकता है मुंबई से कलसुबाई की दूरी करीब 156 किलोमीटर, पुणे से कलसुबाई की दूरी करीब 170 किलोमीटर और नासिक से कलसुबाई की दूरी करीब 60 किलोमीटर हैI

कलसूबाई का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन इगतपुरी है जहां से कलसुबाई शिखर (बरी गांव) की दूरी करीब 40 किलोमीटर हैI इगतपुरी से बरी गांव जाने के लिए पूरे दिन में मात्र एक या दो बस ही उपलब्ध हैं इसलिए टैक्सी हायर करना सबसे अच्छा रहेगाI

कलसूबाई शिखर ट्रेल के लिए सबसे अच्‍छा समय – Best time to visit in kalsubai peak trek in hindi

कलसूबाई जाने का सबसे अच्छा समय मानसून के बाद यानी सितंबर और अक्टूबर का होता है क्योंकि इस समय मौसम साफ हो जाता है चारों ओर पीले रंग के फूल खिल जाते हैं जिससे शिखर का रास्ता बहुत ही मनोरम और खूबसूरत हो जाता हैI

इस समय सहयाद्रि की खूबसूरत चोटिया कलसुबाई शिखर से देखे जा सकते हैं जैसे रतनगढ़ हरिशचंद्रगड़I बहुत सारे ट्रैकर मानसून यानी जून जुलाई-अगस्त में जाना पसंद करते हैं क्योंकि मानसून में पहाड़ों की खूबसूरती अलग ही होती हैI नवंबर से लेकर अप्रैल तक का महीना नाइट कैंपिंग के लिए सबसे अच्छा होता है इस समय मौसम बिल्कुल साफ होता है बादलों को अपने आसपास उड़ते हुए देख सकते हैंI

इन्‍हें भी पढें….

स्पीति वैली हिमाचल प्रदेश

गंगटोक सिक्किम पर्यटन

जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्‍थल

rishikesh tourist places photo

ऋषिकेश में घूमने की जगह – Rishikesh in Hindi

ऋषिकेश उत्‍तराखण्‍ड में हिमालय की तलहटी में बसा गंगा नदी के किनारे एक बहुत ही खूबसूरत शहर है। इसे “योग नगरी” और “एडवंचर सिटी” के नाम से भी जाना जाता…

devprayag alaknanda bhagrirathi sangam uttrakhanda photo

देवप्रयाग संगम उत्‍तराखण्‍ड – Devprayag in Hindi

देवप्रयाग उत्‍तराखण्‍ड में टिहरी गढ़वाल जिले का एक बहुत ही खूबसूरत स्‍थान है जहॉं भारत की दो पवित्र नदियों भागीरथी और अलकनंदा का संगम होता है। इन दोनों नदियों के…

haridwar tourist places photo

हरिद्वार में घूमने की जगह – Haridwar Me Ghumne KI Jagah

हरिद्वार भारत के उत्तराखंड राज्य के सबसे खूबसूरत और सबसे पवित्र शहरों में से एक है। हरिद्वार का शाब्दिक अर्थ होता है – ‘भगवान का वास’ अर्थात जहां देवता स्वयं…

3 thoughts on “कलसूबाई शिखर ट्रेक महाराष्ट्र – Kalsubai Peak Trek in Hindi”

Leave a Comment