कालू वाटरफॉल गॉड वैली ट्रेक – Kalu Waterfall God Velly Trek in HIndi

कालू वाटरफॉल महाराष्ट्र के माल्शेज घाट के पास एक बहुत ही खूबसूरत झरना है दिन प्रतिदिन यह झरना अपनी खूबसूरती के कारण पर्यटकों को खूब लुभा रहा है। मानसून के समय इस कालू वाटरफॉल की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ट्रैकर और प्रकृति प्रेमी पहुंचते हैं। कालू वाटरफॉल मालशेज रीजन का सबसे ऊंचा वाटरफॉल है जिसकी ऊंचाई1200 फिट है। यह वाटरफॉल ऊपर से नीचे तक पांच खंडों में गिरता है। ऊपर से देखने पर सिर्फ एक ही खंड दिखाई देता है पांचो खंड की खूबसूरती देखने के लिए ड्रोन कैमरा का सहारा लिया जा सकता है। कहते हैं खूबसूरती अक्सर खतरनाक होती है यह कहावत इस वाटरफॉल में एकदम ठीक बैठती है जी हां यह झरना मानसून के समय यानी जुलाई-अगस्त में थोड़ा सा खतरनाक हो जाता है इसलिए मानसून में इस वाटरफॉल की ट्रैकिंग सावधानीपूर्वक करने की जरूरत पड़ती है।

गॉड वैली ट्रेक – God Velly Trek in Hindi

महाराष्‍ट्र के मालशेज घाट में ऊंचे पहाड़ से गिरते हुए वाटरफॉल को गॉड वैली के नाम से जाना जा रहा है। यह वाटरफॉल वर्तमान में प्रकृति प्रेमियों और एडवंचर के शौकीन लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है। गॉड वैली एक तरह से कालू वाटरफॉल काे ही कहा जाता है। कालू झरना का दो तरह ट्रेक किया जाता है एक ऊपर की ओर से जहॉं से वाटरफॉल नीचे की ओर गिरते दिखाई देता है तो उसे कालू‍ वाटरफॉल कहा जाता है जबकि इसी झरने को जब नीचे से ट्रेक करके वैली तक पहुँचा जाता है जहॉं पर यह झरना गिरता है उस जगह गॉड वैली नाम से जाना जाता है।

कलसूबाई शिखर ट्रेक महाराष्ट्र 

कालू वाटरफॉल गॉड वैली कैसे पहुँचें – How to reach Kalu Waterfall God Velly

कालू वाटरफॉल मुंबई और पुणे से आसानी से पहुंच सकते हैं। मुंबई के कल्याण से से वाटरफॉल की दूरी करीब 90 किलोमीटर है जबकि पुणे से 125 किलोमीटर है। मुंबई और पुणे से बस खूबी फटा के लिए आसानी से मिल जाती हैं। खूबी फटा से कालू वाटरफॉल का बेस विलेज खीरेश्वर की दूरी करीब 7 किलोमीटर है यह 7 किलोमीटर पैदल या फिर लिफ्ट लेकर जा सकते हैं उसके बाद खीरेश्वर से कालू वाटरफॉल की ट्रेकिंग करीब 2 किलोमीटर की है।

गॉड वैली यानी कालू वाटरफॉल के बेस पर जाने के लिए मुंबई और पुणे से माल्शेज घाट के एमटीडीसी पॉइंट तक जाना होगा उसके बाद थीबती गांव जो गॉड वैली का बेस गांव है वहां तक पैदल या फिर अपने निजी वाहन से जा सकते हैं। थीबती से गॉड वाली की ट्रैकिंग शुरू होती है। अभी इस गॉड वाली का कोई प्रॉपर ट्रैकिंग का रास्ता नहीं है इस रास्ते में छोटी-छोटी वॉटर स्ट्रीम और घने जंगल के बीच जाना पड़ता है। इन वाटर स्ट्रीम का पानी कभी-कभी अचानक बढ़ जाता है जो काफी खतरनाक होता है इसलिए इस ट्रैक को सोलो ना करें।

कालू वाटरफॉल गॉड वैली जाने का सबसे अच्‍छा समय – Best time to visit in Kalu Waterfall God Velly

कालू वाटरफॉल या फिर गॉड वैली जाने का सबसे अच्छा समय मानसून यानी जून जुलाई-अगस्त और पोस्ट मानसून यानी सितंबर अक्टूबर का होता है इस समय वाटरफॉल का फ्लो काफी तेज होता है जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है। जुलाई-अगस्त में चारों ओर हरियाली होती है जिससे ट्रैकिंग बहुत ही खूबसूरत लगती है। सितंबर अक्टूबर में पीले रंग के फूल खिल जाते हैं जिससे इस वाटरफॉल की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है।

rishikesh tourist places photo

ऋषिकेश में घूमने की जगह – Rishikesh in Hindi

ऋषिकेश उत्‍तराखण्‍ड में हिमालय की तलहटी में बसा गंगा नदी के किनारे एक बहुत ही खूबसूरत शहर है। इसे “योग नगरी” और “एडवंचर सिटी” के नाम से भी जाना जाता…

devprayag alaknanda bhagrirathi sangam uttrakhanda photo

देवप्रयाग संगम उत्‍तराखण्‍ड – Devprayag in Hindi

देवप्रयाग उत्‍तराखण्‍ड में टिहरी गढ़वाल जिले का एक बहुत ही खूबसूरत स्‍थान है जहॉं भारत की दो पवित्र नदियों भागीरथी और अलकनंदा का संगम होता है। इन दोनों नदियों के…

haridwar tourist places photo

हरिद्वार में घूमने की जगह – Haridwar Me Ghumne KI Jagah

हरिद्वार भारत के उत्तराखंड राज्य के सबसे खूबसूरत और सबसे पवित्र शहरों में से एक है। हरिद्वार का शाब्दिक अर्थ होता है – ‘भगवान का वास’ अर्थात जहां देवता स्वयं…

Leave a Comment